डॉ. शिशुपाल सिंह
जीवन परिचय
मैं डॉ. शिशुपाल सिंह एक साधारण परिवार से निकलकर जनसेवा और समाजवादी विचारधारा के पथ पर चलने वाला व्यक्ति हूँ। बचपन से ही मुझे समाज, राजनीति और जनता से जुड़े विषयों में गहरी रुचि रही है।
राजनीतिक चेतना की शुरुआत
जब मैं कक्षा 8 में अध्ययनरत था, उसी समय मेरे कजिन भाई ठाकुर श्री श्याम सिंह जी ने बीकेडी पार्टी से अफजलगढ़ विधानसभा का चुनाव लड़ा। उस चुनाव में मुझे सक्रिय रूप से प्रचार करने का अवसर मिला और ट्रैक्टर से चुनाव प्रचार करना मेरे राजनीतिक जीवन का पहला अनुभव और पहला कदम बना।
श्री श्याम सिंह जी मेरे प्रथम राजनीतिक आदर्श एवं गुरु रहे हैं। उन्होंने 1980 से 1985 तक लोकदल पार्टी से धामपुर विधानसभा का प्रतिनिधित्व किया। उनके सादे जीवन, संघर्ष और जनता से जुड़े नेतृत्व ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला।
पारिवारिक प्रेरणा और ग्राम सेवा
वर्ष 1995 में ग्राम पंचायत भूतपुरी के चुनाव में मेरे बड़े भाई श्री रूपचंद सिंह जी ग्राम प्रधान बने। उनके कार्यकाल में गाँव के विकास के लिए किए गए कार्यों ने मुझे अत्यंत प्रेरित किया और जनसेवा के विचारों को और अधिक मजबूत किया।
सेवा जीवन
पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधित्व
वर्ष 2005 से 2010 के बीच अल्लाहपुर, धामपुर ब्लॉक के वार्ड संख्या 2 से मेरे भाई श्री रूपचंद सिंह जी बी.डी.सी. सदस्य (क्षेत्र पंचायत सदस्य) रहे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास, जनसमस्याओं के समाधान और ग्रामीण हितों की रक्षा में सक्रिय भूमिका निभाई। उनके जनप्रतिनिधित्व और कार्यशैली ने मुझे जमीनी स्तर पर राजनीति और जनसेवा को समझने की महत्वपूर्ण प्रेरणा दी।
सेवा जीवन
मैंने अपने जीवन में मुख्य फार्मेसी अधिकारी के पद तक सेवा की। इस दौरान ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और संवेदनशीलता के साथ जनता की सेवा करना ही मेरा धर्म बन गया। स्वास्थ्य सेवा के माध्यम से आमजन की सहायता करना मेरे जीवन का महत्वपूर्ण उद्देश्य रहा।
लोकतांत्रिक भागीदारी और संघर्ष
सेवानिवृत्ति से पूर्व और पश्चात भी मेरा परिवार लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जुड़ा रहा।
वर्ष 2010 में बिजनौर के वार्ड 44 से मेरी पत्नी ने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ा।
इसके बाद जुलाई 2021 में मेरी पत्नी ने ब्लॉक अल्लाहपुर, धामपुर से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ा। यह चुनाव अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा, जिसमें हमें केवल 4 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस चुनाव में कुल 124 में से 59 मत प्राप्त हुए।
इस संघर्ष ने मुझे सिखाया कि जीत-हार से अधिक महत्वपूर्ण जनता का विश्वास और समर्थन होता है।
वर्तमान भूमिका
वर्तमान में मैं धामपुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी का एक सक्रिय, समर्पित और अनुशासित कार्यकर्ता हूँ। मेरा संकल्प है कि समाजवादी मूल्यों—समानता, सामाजिक न्याय और भाईचारे—के साथ जनता की समस्याओं के समाधान हेतु निरंतर संघर्ष करता रहूँ।
धामपुर विधानसभा (20) और बिजनौर जिला मेरी कर्मभूमि है, और यहाँ की जनता की सेवा करना ही मेरे जीवन का उद्देश्य है।